गया (प्रकाश कुमार)। केंद्रीय विद्यालय की कक्षा 3 की छात्रा 8 वर्षीय मानसी प्रियदर्शिनी ने शुक्रवार को गांधी जयंती के अवसर पर राजकुमार, डंडिबाग (गया) में प्लाग रन कर फिट इंडिया मूवमेंट को आगे बढ़ाते हुए महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, मानसी ने बताया कि सुबह की सैर के साथ गंदगी को भी उठाते चला जाये तो इसे पलॉग रन कहते हैं, महात्मा गांधी सफ़ाई पसंद थे इसीलिए उनके जन्मदिन पर ये उनके लिए एक सच्ची श्रद्धांजलि होगी, ज्ञात हो कि सुश्री मानसी केरल के कोच्ची में केंद्रीय विद्यालय नंबर 1, नेवल बेस में पढ़ती है और उनके पिता वहाँ सीमा शुल्क अधीक्षक के रूप में कार्यरत हैं, अभी वो लाकडाउन से बिहार में ही फंसी हुई हैं और यहीं से ऑनलाइन क्लास कर रही हैं।